टोंक शहर के जेल स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल में 28 वर्षीय किरण कंवर ने रविवार सुबह चार जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। आयुष्मान हॉस्पिटल की संचालक तथा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. शालिनी अग्रवाल ने बताया कि किरण कंवर पत्नी मोहन सिंह वजीरपुर की रहने वाली है तथा किरण की शादी 4 वर्ष पहले हुई थी तथा मरिज पिछले दो वर्षों से बच्चा नहीं लगने के कारण परेशान थी, जिसके लिए मरीज ने कई जगह से ईलाज लिया पर सफलता नहीं मिली। दस महीने पहले किरण ने आयुष्मान हॉस्पिटल में डॉ. शालिनी अग्रवाल से परामर्श लिया, जिससे मरीज को पहली बार में ही चार अंडे बने तथा चारों ही फर्टिलाईज हो गए, इसके बाद जब सोनोग्राफी में चार बच्चों का पता चला तो मरीज को चौथे महीने में सर्वाइकल एनसर्कलेज किया गया, क्योंकि चार बच्चों की प्रेग्नेंसी में समय से पूर्व डिलीवरी होने का खतरा रहता है । अत: उससे से बचने के लिए चौथे महीने में ही उसका बचाव कर लिया गया, जिससे मरीज की डिलीवरी को 8 महीने तक बढ़ाया जा सका। मरिज किरण शनिवार रात्रि को लेबर पेन डिलीवरी के दर्द के साथ भर्ती हुई तथा मरीज को लीकिंग भी थी, जिसके कारण रविवार को सुबह सिजेरियन किया गया तथा मरीज ने चार बच्चों जिनमेंक दो लडक़े व दो लडक़ी को जन्म दिया तथा चारों बच्चों व मरीज किरण अभी पूर्ण रूप से स्वस्थ है तथा मरीज ने डॉ. शालिनी अग्रवाल को धन्यवाद दिया कि उनकी उचित सलाह व सूझबूझ से आज वो जुड़वा बच्चों को जन्म दे सकी।
2023-08-27