तुष्टीकरण कांग्रेस की फितरत बन चुकी है : सतीश पूनिया

Share:-

जयपुर, 7 अप्रैल (ब्यूरो): उदयपुर में धारा 144 लगाने के मामले पर भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान की सरकार का एक बार फिर से तुगलकी फरमान आया है। कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार का तुष्टीकरण का एक बार फिर से चेहरा उजागर हुआ है। उदयपुर के कलेक्टर ने 5 अप्रैल से दो महीने तक धारा 144 लगाई है। साथ ही यह भी कहा है किसी तरीके से धार्मिक ध्वज या झंडे सार्वजनिक और निजी स्थानों पर नहीं लगाए जाएंगे।

कांग्रेस शासन में तुष्टीकरण का यह वह नमूना है, जब कानून की विफलता के लिए इस तरीके के रास्ते गढ़े जाते हैं। पूनिया ने कहा कि मुझे लगता है कि लगातार एक के बाद एक राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी, जिसकी दोषी कांग्रेस पार्टी की सरकार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गृहमंत्री के रूप में भी उनकी विफलता। राजस्थान जिस तरीके से अपराधों की राजधानी बना, कानून व्यवस्था ध्वस्त हुई, लेकिन आस्था पर हमले करना यह शायद कांग्रेस पार्टी की सरकार के लिए मखौल हो गया है। कल हनुमान जयंती थी, उससे पहले दिन इस तरीके का आदेश निकालना, यह केवल उदयपुर ही नहीं, राजस्थान के तमाम लोगों की धार्मिक आस्था पर सीधा हमला है, इसकी जिम्मेदार कांग्रेस पार्टी है और मुझे लगता है कि तुष्टीकरण कांग्रेस की फितरत बन चुकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *