सीमेंट से भरे ट्रक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ड्राइवर खलासी ने कूदकर बचाई जान

Share:-

तखतगढ 20 अप्रैल तखतगढ़ के निकटवर्ती आहोर थाना क्षेत्र के भैसवाड़ा गांव में गुरुवार सुबह करीब सवा 3 बजे सीमेंट से भरे ट्रक में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग लगने से पूरा ट्रक जलकर राख हो गया। आग लगते ही ट्रक ड्राइवर ट्रक रोककर नीचे उतर गया, जिससे उसकी जान बच गई। जालोर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक का अधिकतर हिस्सा जल चुका था।

ट्रक ड्राइवर भगवान राम ने बताया कि सीमेंट से भरा ट्रक उदयपुर से आ रहा था और सायला जा रहा था। भैसवाड़ा पहुंचते ही शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जिससे पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया। आग लगते ही ट्रक ड्राइवर सूझबूझ से नीचे उतर गया। जालोर फायर ब्रिगेड कर्मचारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह सवा 3 बजे भैसवाड़ा में ट्रक में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही नगर परिषद की दमकल । लेकर मौके पर पहुंचे, तो ट्रक से आग की लपटें निकल रही थी। दमकल की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक का ज्यादातर हिस्सा जल गया था। दमकलकर्मियों ने आहोर पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन किसी ने कॉल अटेंड नहीं किया, जिससे पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *