जोधपुर। बासनी औद्योगिक क्षेत्र में कंटेनर डिपो की तरफ जा रहा एक ट्रेलर मंगलवार को डीजल शेड रोड पर पलट गया। हादसा एक टैंपो को बचाने के प्रयास में हुआ। टैंपो को बचाने के लिए मोड पर ट्रेलर बेकाबू होकर पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई। हादसे में ड्राइवर के केबिन वाला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ऑयल और डीजल सड़क पर फैल गया।
जानकारी के अनुसार रेलवे यार्ड से एक ट्रेलर कंटेनर का बॉक्स लेकर कंटेनर डिपो की तरफ जा रहा था। यार्ड से करीब आधा किलोमीटर आगे चलने के बाद डीजल शेड रोड मोड़ पर एक टैंपो आगे आ गया। टैंपो को बचाने के प्रयास में चालक ने ब्रेक लगाए तो मोड पर बेकाबू होकर ट्रेलर पलट गया। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।
2023-04-18