भीड़भाड़ वाले इलाके में बेकाबू होकर घुसा ट्रोला

Share:-

वाहनों को कुचलता हुआ और लोगों को रौंदता हुआ सर्किल पर चढ़ा ट्रोला

हादसे में कई लोग व वाहन ट्रोले के नीचे फंसे

करीब 3 घंटे के रेस्क्यू के बाद घायलों को निकाला ट्रोले के नीचे से बाहर

एक व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत, 3 अन्य घायल,
कुल 3 वाहन आए थे चपेट में

शाम के समय कलेक्ट्रेट चौराहे पर रहती है वाहनों की रेलमपेल

दौसा, 22 जुलाई : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर दौसा के कलेक्ट्रेट चौराहे पर आज शाम को भीषण सड़क हादसा हुआ। भरतपुर से जयपुर की तरफ जा रहा एक ट्रोला अचानक बेकाबू हो गया और कलेक्ट्रेट चौराहे पर खड़े वाहनों को टक्कर मारता हुआ सर्किल के अंदर घुस गया। इस हादसे में बेकाबू ट्रेलर की चपेट में दो मोटरसाइकिल और एक टेंपो आ गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई वहीं तीन अन्य घायल हैं। घायलों को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है हादसा इतना खतरनाक था कि वाहन और लोग ट्रोले के नीचे फंस गए जिन्हें बाहर निकालने के लिए कई घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा। पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर करीब 5 क्रेनों को मौके पर बुलाया और ट्रोले को सावधानी से दूर हटवा कर घायल लोगों को बाहर निकाला गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं तीन अन्य घायल हैं। शाम का समय था ऐसे में जिला मुख्यालय से ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग अपने दुपहिया वाहनों के माध्यम से जा रहे थे, हाईवे पर वाहन दौड़ रहे थे, यातायात पुलिस ने दौसा शहर से आने वाले रास्ते पर वाहनो को रोक रखा था तभी यह ट्रोला मौत बनकर आ गया। इस जगह से शाम के समय सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल गुजरती हैं तभी यह सड़क हादसा हुआ हादसे की तस्वीरें देखकर सभी लोगों के मुंह से एक ही बात निकली, गनीमत रही कि इस हादसे में अन्य वाहन नहीं आए वरना बड़ा हादसा हो सकता था हालांकि इस हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हुई है। मृतक के पास एक बैग मिला है उसमें मिले आधार कार्ड में मृतक का नाम विमलेश शर्मा देवरी उत्तरप्रदेश है। जबकि तीन घायलों में विमलेश मिश्रा, रघुवीर निवासी खड़का, राकेश निवासी जिरोता शामिल है। रघुवीर और राकेश को दौसा अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *