लाडनूँ निर्वाचन आयोग, जिला निर्वाचन अधिकारी, नागौर एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, लाडनूं के निर्देशानुसार सामाजिक एवं न्याय अधिकारिकता विभाग लाडनूं द्वारा विधानसभा क्षेत्र लाडनूं (106) में आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 मे दिव्यांग मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने बाबत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बुधवार को पंचायत समिति लाडनूं से स्वीप गतिविधी के तहत दिव्यांग मतदाताओं द्वारा हाथों में जागरूकता के नारों की तख्तियां लेकर ट्राईसाईकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली को विकास अधिकारी लाडनूं सांवरमल शर्मा और हेतराम चारण नायब तहसीलदार निर्वाचन शाखा लाडनूं ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसके साथ ही इस स्वीप गतिविधि में दिव्यांग मतदाताओं के मतदान दिवस को सुविधाओं की उपलब्धता के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा नवाचार सक्षम ऐप के बारे में प्रशिक्षण दिया गया तथा उनके मोबाईल में इंस्टाल करवाया गया। उपस्थितजनों ने आगामी आम चुनाव में शत् प्रतिषत मतदान करने हेतु अन्य दिव्यांगजनों को प्रेरित करने की मतदाता शपथ ली गई। स्वीप गतिविधि में लालचंद कुमावत प्रगति प्रसार अधिकारी, डूंगर सिहं वरिष्ठ सहायक, मनोज सैन, कनिष्ठ सहायक, जीताराम, छात्रावास अधीक्षक , देवेन्द्र चाहर आदि उपस्थित रहे।
2023-09-20