-3 साल से जमे बैठे अधिकारियों को हटाने का चुनाव आयोग ने दिया था आदेश, सोशल मीडिया पर चुनाव डेट की चली अफवाह
-राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी 2024 को हो रहा है खत्म
जयपुर, 3 जून (विसं): भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार को एक पत्र जारी कर आदेश दिया था कि गृह जिले एवं 3 साल तक एक ही कुर्सी पर जमे अधिकारियों को हटाया जाए। सोशल मीडिया पर इस आदेश को लेकर भ्रामक खबर चली कि राजस्थान चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया गया। हालांकि बाद में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस खबर का खंडन कर इसे भ्रामक बताया।
दरअसल, 2 जून को भारत निर्वाचन आयोग ने पत्र जारी कर बताया था कि राजस्थान में 14 जनवरी 2024 को वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। वहीं विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश में जो अधिकारी गृह जिले और एक ही कुर्सी पर 3 साल से जमे हुए हैं उनका ट्रांसफर किया जाए। सोशल मीडिया पर प्रदेश में चुनाव की डेट संबंधित भ्रामक खबर चला दी गई। यह भ्रामक खबर दिनभर लोगों के मोबाइल फोन पर चलती रही और इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। जब इसकी जानकारी राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता को लगी तो उन्होंने इसको लेकर स्पष्टीकरण जारी किया। उन्होंने कहा कि जो खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वह भ्रामक और गलत है। आयोग ने 3 साल तक एक ही सीट पर रहने वाले और गृह जिले में पदस्थ अफसरों को हटाने के संबंध में आदेश जारी किया था।
तैयारियों का जायजा लेने आ रही भारत निर्वाचन आयोग की टीम
प्रदेश में इस वर्ष के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव की निर्वाचन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने भारत निर्वाचन आयोग की टीम 15-16 जून को दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान आ रही है। वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों की टीम 15 जून को जयपुर आएगी।
11 जून को ईवीएम का प्रदर्शन
मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के जिलों में ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) का कार्य 5 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। चुनाव से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सम्मिलित कर निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित करने का काम आयोग करता है। प्रदेश में सभी जगह 11 जून से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर ईवीएम मशीनों का प्रदर्शन किया जाएगा और मतदान व उससे जुड़ी प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी।