निमाज। 18 सितंबर कस्बे के निकटवर्ती एनएच 162 ब्यावर पिंडवाड़ा फोरलेन पर बर के पास एक ट्रेलर डिवाइडर से टकराकर खाई में पलट गया। हादसे के बाद ट्रक के केबिन में आग लग गई। राहगीरों और ग्रामीणों ने चालक को केबिन से बाहर निकाला।
बर थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि ब्यावर की ओर से कंक्रीट से भरा ट्रेलर पाली की तरफ जा रहा था। बर थाना इलाके के नंदी गौशाला के पास पहुंचने पर अचानक ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने लोहे के सेफ्टी डिवाइडर से टकराकर खाई में पलट गया। जिसके बाद केबिन में आग लग गई। हादसे के बाद चालक को राहगीरों और ग्रामीणों ने केबिन से बाहर निकालकर बचाया। हादसे के बाद ड्राइवर वहां से भाग गया। इस बीच पुलिस और दमकल को ग्रामीणों ने सूचना दी।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पानी के टैंकर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वही जैतारण और ब्यावर जिला मुख्यालय से दो दमकल को सूचना दी गई। दमकल के मौके पर पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया। दूसरी ओर घटना के बाद फोरलेन पर कुछ समय के लिए वाहनों की कतार लग गई। जिसे बर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक तरफा यातायात करवाकर सुचारू करवाया गया।