आरओबी निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात रहेगा प्रभावित, रेलसेवाएं रेगुलेट रहेगी

Share:-

जयपुर मंडल के अनाजमंडी रेवाडी-करनावास आरओबी निर्माण कार्य के कारण लिया जा रहा है ट्रैफिक ब्लॉक

आबूरोड, 10 नवंबर (ब्यूरो): जयपुर मंडल पर अनाजमंडी रेवाडी-करनावास आरओबी निर्माण कार्य के कारण ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 12916, दिल्ली-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 14.11.23, 15.11.23, 16.11.23, 19.11.23 व 21.11.23 को दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा रेवाडी स्टेशन पर 35 मिनट रेगुलेट रहेगी। गाडी संख्या 12916, दिल्ली-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 17.11.23 को दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा रेवाडी स्टेशन पर 40 मिनट रेगुलेट रहेगी। गाडी संख्या 12916, दिल्ली-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 11.11.23, 13.11.23, 18.11.23 व 20.11.23 को दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा रेवाडी स्टेशन पर 45 मिनट रेगुलेट रहेगी। गाडी संख्या 15716, अजमेर-किषनगंज रेलसेवा दिनांक 13.11.23, 14.11.23, 20.11.23 व 21.11.23 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह बावल स्टेशन पर 25 मिनट रेगुलेट रहेगी। गाडी संख्या 15716, अजमेर-किशनगंज रेलसेवा दिनांक 16.11.23 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह बावल स्टेशन पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी। गाडी संख्या 19269, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर रेलसेवा दिनांक 16.11.23 को पोरबंदर से प्रस्थान करेगी वह बावल स्टेशन पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी। गाडी संख्या 19269, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर रेलसेवा दिनांक 10.11.23 व 17.11.23 को पोरबंदर से प्रस्थान करेगी वह बावल स्टेशन पर 25 मिनट रेगुलेट रहेगी। गाडी संख्या 19338, दिल्ली सराय-इंदौर रेलसेवा दिनांक 13.11.23 व 20.11.23 को दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह रेवाडी स्टेशन पर 01 घंटे 10 मिनट रेगुलेट रहेगी। गाडी संख्या 20488, दिल्ली-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 14.11.23 व 21.11.23 को दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेवाडी स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी। गाडी संख्या 20488, दिल्ली-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 17.11.23 को दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेवाडी स्टेशन पर 35 मिनट रेगुलेट रहेगी। गाडी संख्या 20937, पोरबंदर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 14.11.23 व 18.11.23 को पोरबंदर से प्रस्थान करेगी वह बावल स्टेशन पर 25 मिनट रेगुलेट रहेगी। गाडी संख्या 09008, भिवानी-वलसाड रेलसेवा दिनांक 17.11.23 को भिवानी से प्रस्थान करेगी वह रेवाडी स्टेशन पर 01 घंटे 05 मिनट रेगुलेट रहेगी। गाडी संख्या 09326, भिवानी-इंदौर रेलसेवा दिनांक 11.11.23 व 18.11.23 को भिवानी से प्रस्थान करेगी वह रेवाडी स्टेशन पर 01 घंटे 10 मिनट रेगुलेट रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *