ट्रेफिक ब्लॉक स्थगित, रद्द रेलसेवाएं यथावत संचालित होगी

Share:-

आबूरोड (ब्यूरो)। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अजमेर मण्डल के मदार-पालनपुर रेलखण्ड पर स्वरूपगंज -भीमाना स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या 771 पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ट्रेफिक ब्लॉक स्थगित किया गया है।
पीआरओ अशोक चौहान गाडी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 02.06.23 को यथावत संचालित होगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 03.06.23 को यथावत संचालित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *