अब रेलवे सेक्टर में उतरेंगे गौतम अडाणी:’ट्रेनमैन’ प्लेटफॉर्म खरीदेगा अडाणी

Share:-

गौतम अडाणी का अडाणी ग्रुप अब रेलवे सेक्टर में कदम रखने की तैयारी कर रहा है। अडाणी एंटरप्राइजेज जल्द ही ऑनलाइन ट्रेन टिकटों की सेल करेगी। इतना ही नहीं कंपनी ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग बिजनेस में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की मोनोपोली (एकाधिकार) को चुनौती भी देगी।

SEPL में 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी कंपनी
अडाणी एंटरप्राइजेज ने शुक्रवार (16 जून) को अपने इन इरादों के बारे में इंडियन स्टॉक मार्केट को इन्फॉर्म किया है। कंपनी ने यह भी बताया है कि अपने इस बिजनेस प्लान के लिए वो स्टार्क एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (SEPL) में 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।

अडाणी एंटरप्राइजेज ने स्टॉक मार्केट को बताया, ‘अडाणी डिजिटल लैब्स प्राइवेट लिमिटेड (ADL) ने स्टार्क एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड में 100% हिस्सेदारी के प्रस्तावित अधिग्रहण के संबंध में शेयर परचेज एग्रीमेंट (SPA) पर हस्ताक्षर किए हैं।’ हालांकि, दोनों कंपनियों के बीच ये डील कितने में हुई है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। अडाणी डिजिटल लैब्स प्राइवेट लिमिटेड, अडाणी एंटरप्राइजेज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

एग्रीमेंट के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए अडाणी एंटरप्राइजेज ने कहा, ‘SEPL के 100% इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण के संबंध में एग्रीमेंट की शर्तों, परस्पर अधिकारों, दायित्वों और अन्य मामलों को SPA रिकॉर्ड करता है।’

SEPL को ‘ट्रेनमैन’ के नाम से भी जाना जाता है

स्टार्क एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड को ‘ट्रेनमैन’ के नाम से भी जाना जाता है। ट्रेनमैन एक ऑथराइज्ड ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म है, जिसे गुरुग्राम बेस्ड स्टार्क एंटरप्राइजेज द्वारा ऑपरेट किया जाता है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए ट्रेन टिकट बुकिंग के अलावा आप PNR स्टेटस, कोच की पोजिशन, ट्रेन का लाइव स्टेटस और सीट की अवेलेबिलिटी जैसी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

चार महीने में अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 100% ग्रोथ
फरवरी 2023 के आखिरी में हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के कारण भारी बिकवाली के बाद अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर NSE पर लगभग ₹1,195 के निचले स्तर पर आ गए थे। अपने साल-दर-साल के निचले स्तर से वापसी करते हुए अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत पिछले सप्ताह शुक्रवार को लगभग ₹2505 के पार हो गई है। चार महीने से भी कम समय में कंपनी के शेयर में 100% से ज्यादा की ग्रोथ हुई है।

IRCTC का शेयर शुक्रवार को ₹666 के स्तर पर बंद हुआ
दूसरी ओर, IRCTC के शेयर की कीमत नवंबर 2022 में शुरुआत के बाद से बेस बिल्डिंग मोड के तहत बनी हुई है। हालांकि, IRCTC के शेयर ने पिछले एक महीने में लगभग 9% का रिटर्न दिया है। हाल ही में IRCTC के शेयर ने ₹645 प्रति शेयर के स्तर पर ब्रेकआउट दिया है और शुक्रवार को इसका शेयर NSE पर ₹666 के स्तर पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *