किशनगढ़ में मालगाड़ी की चपेट में आई महिला

Share:-

मदनगंज किशनगढ़। 18 अगस्त ।किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर अजमेर की ओर सिग्नल के पास दोपहर एक मालगाड़ी की चपेट में आने से 45 साल की विवाहता की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर अजमेर जीआरपी की सी आई पुष्पा कसौटिया और रेलवे पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। जहां से महिला के शव को राजकीय यज्ञ नारायण जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया।
रेलवे पुलिस के अनुसार मृतका की शिनाख्त अराई के किशनगढ़ रोड स्थित पेट्रोल पंप के पीछे भील कॉलोनी निवासी सरोज (45) पत्नी संतोष खटीक के रूप में हुई है। मृतिका का ससुराल अजमेर के पहाड़गंज में है और वह अपने पति संतोष खटीक और छोटे बेटे गौतम (20) के साथ अपनी मां की देखरेख के लिए पीहर ही रह रही थी। मृतका की मामी किशनगढ़ में रहती है और उसकी बीमारी के कारण उसे देखने के लिए शुक्रवार को किशनगढ़ आई थी ।इसी दौरान वह अजमेर की तरफ जा रहे रेलवे ट्रैक पर आउटर सिग्नल पर मालगाड़ी की चपेट में आ गई। जानकारी के अनुसार मृतका का बड़ा बेटा गोविंद (31) अजमेर में कहीं प्राइवेट नौकरी करता है और उसका पति संतोष अराई में सिलाई का काम करता है। हादसा होने के बाद अजमेर जीआरपी मौके पर पहुंची और हादसा स्थल का मुआवना करने के बाद शव राजकीय यज्ञ नारायण जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।
किशनगढ़ पहुंचे परिजनों ने अराई थाना पुलिस और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जमीनी विवाद को लेकर पिछले कुछ समय से मृतका मानसिक रूप से परेशान थी। इस संबंध में उसने जिला कलेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक से भी गुहार लगाई थी। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि इसी विवाद में अराई थाना पुलिस सरोज और उसको छोटे बेटे को बार-बार बुलाकर परेशान कर रहे थे। परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *