रतनगढ़ 22 सितम्बर। पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर किया घायल इलाज के दौरान पत्नी की भी मौत हो गई, घटना के बाद पति ने भी ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। प्राप्त जानकारी अनुसार तहसील के ग्राम पायली में आज शुक्रवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई है। एक पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से आधा दर्जन के करीब वार कर घायल कर दिया तथा उसके बाद स्वयं ट्रेन के आगे छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई तथा हर कोई घटना को लेकर अचंभित नजर आया। मामले के अनुसार ग्राम पायली में 25 वर्षीय विमला एवं उसके पति छगनाराम मेघवाल के बीच किसी बात को लेकर घरेलू झगड़ा हो गया। देखते ही देखता झगड़ा इतना बढ़ गया कि छगनाराम ने अपनी ही पत्नी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे बीकानेर रैफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। घटना के बाद छगनाराम मौके से फरार हो गया तथा रतनगढ़-बीकानेर ट्रेक पर गांव में बने पुलिये के पास ट्रेन के आगे छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर राजलदेसर पुलिस जिला अस्पताल व मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। मृतका विमला का शव बीकानेर पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है, वही पति का शव राजलदेसर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा हुआ है। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व शादी हुई थी। मृतका करीब 5 माह की गर्भवती बताई जा रही है।
2023-09-22