जयपुर, 7 अप्रैल (ब्यूरो): टै्रफिक पुलिस के सतर्कता के चलते दो मोबाइल चोरों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों को जवाहर सर्किल पुलिस के सुपुर्द किया, जिनसे पूछताछ कर अन्य वारदात और गैंग का पता लगा लगाया जा रहा है।
डीसीपी (टै्रफिक) प्रहृलाद कृष्णियां के अनुसार एसएल कट पर टै्रफिक हैडकांस्टेबल बलवीर सिंह और सुल्ताना राम ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि दुर्गापुरा की ओर से बिना नम्बरी बाइक से आ रहे दो संदिग्धों को कुछ लोग पीछा कर रहे हैं। पीछा कर रहे लोगों के चोर-चोर की आवाज सुनकर टै्रफिक पुलिसकर्मी सतर्क हुए तो बिना नम्बरी बाइक को रोक लिया। पीछा करते पहुंचे लोगों ने बताया कि दोनों लुटेरे हैं और मोबाइल लूटकर भागे हैं। उनकी तलाशी में तीन मोबाइल फोन मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया है। शातिर लुटेरों से कई बड़ी वारदात खुलने की संभावना बताई जा रही है। पुलिस गिरफ्तार लुटेरे रामराज बैरवा (20) और मनीष बैरवा (19) निवासी गांव चबराना थाना नुकड़ जिला टोंक से पूछताछ कर रही है।
2023-04-08