सदर टोंक पुलिस थाना क्षैत्र में गांव बाड़ा जेरे किला के पास कुछेक युवको द्वारा बुधवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर उसके पास से एक लाख रू. की नगदी लूट कर फरार हो गये। युवक को गम्भीर हालत में ईलाज के लिए राजकीय सआदत अस्पताल टोंक में भर्ती कराया गया है। घायल युवक जावेद पुत्र शम्सु खां निवासी बाड़ा जेरेकिला ने पुलिस को इस आशय की रिपोर्ट दी हैं कि वह बुधवार सुबह 9 बजे अपने भाई शाहिद को घर से एक लाख रुपए लेकर देने के लिए पेट्रोल पंप जा रहा था, इसी दौरान बाड़ा तिराहे से पहले अरबाज, रफीक, नाजिम, इमरान, अमीन, नफीस, शाहिद एवं आबिद आदि ने उसको रोकते हुए सरिए, तलवार से हमला बोल दिया तथा उसके पास से एक लाख रुपए छीन लिए। जिस दौरान वहां बीच बचाव के लिए लोगों को आते देख हमलावर वहां से भाग छूटे। युवक के मुताबिक उसका भाई शाहिद व खुद भैंसों की खरीद फरोख्त का धंधा करता है। पुलिस ने पीडि़त के पिता की और से दी गई रिपोर्ट पर मारपीट व लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
2023-10-18