लाडनूं। नागौर सालासर नेशनल हाईवे संख्या 58 पर स्थित निम्बीजोधा टोल प्लाजा पर एक ट्रक चालक से टोलकर्मी भिड़ गए। घटना के बाद ट्रक चालक ने हाईवे के ऊपर ही ट्रक को खड़ा कर जाम लगा दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची लाडनूं पुलिस ने जाम को खुलवाया। इस संबंध में पुलिस ने एक टोलकर्मी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार नागौर से सुजानगढ़ की तरफ जा रहे एक ट्रक चालक टोल प्लाजा के बेरियर को तोड़कर आगे निकल गया। इसके बाद टोल कर्मियों ने पीछे दौड़कर ट्रक चालक के पत्थर की मारकर उसका सिर फोड़ दिया । उसके बाद मामला बिगड़ गया। ट्रक चालक ने गुस्से में आकर हाईवे पर ही ट्रक को खड़ा कर दिया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा।
टोल मैनेजर नरेश सिंह ने घटना की जानकारी लाडनूं पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद लाडनूं थाना अधिकारी रामलाल जाट, हेड कांस्टेबल गोपाल बलारा, कांस्टेबल मोहम्मद शाकिर मय जाब्ते मौके पर पहुंचे और समझाईश के बाद जाम को खुलवाया। इस संबंध में पुलिस ने मारपीट करने वाले टोलकर्मी नंदू को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने टोल कर्मियों को वाहन चालकों से मारपीट नहीं करने को लेकर पाबंद किया है।
2023-08-31