लाडनूं(नागौर) गुरुवार रात्रि को आई तूफानी बारिश किसानों के लिए दुखदायी रही वंही पशुधन के लिए जानलेवा साबित हुई तहसील के गांव हूडास की राधा कृष्ण गौशाला में 4 गायों की मौत हो गई वंही 5 गायें घायल हो गई। भारी तूफान से गौशाला के टीन शेड उड़कर गायों पर गिर गए । शेड की धार से 4 गायें दो भागों में कट गई। वंही 5 गौधन लोहे के टीन के नीचे दबने से घायल हो गए। यहां गौशाला में सेवा कार्य मे लगे दिलीप सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात्रि तेज तूफान व बारिश आने से गौशाला के सामने की दीवार टूट गई। लोहे के पीलर, गाडर व टीन शेड का छप्पर उखड़ कर काफी दूर जा गिरा इससे लोहे के टीन कि चपेट में आने से गायों की कटने से मौत हो गई। छप्पर शेड टूट जाने से यहां रखा हुआ लाखों का चारा भीग गया इससे करीब 30 लाख रुपये का नुकसान हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रात्रि के समय बारिश में भीगते हुए स्थानीय ग्रामीण रामावतार पुनिया, रिछपाल थालोड़, रवि भौमिया, राकेश थालोड़, मंगुसिंह, छोटूराम जाजड़ा, राजवीर फौजी, अशोक राणा आदि ने गौशाला पहुंचकर घायल गायों की सेवा में जुट गए। इसके साथ ही लाडनूं के घिरडोदा खारा में एक किसान परिवार का सिर ढांकने वाला छप्पर तूफानी बारिश की चपेट में आगया।तुफान में किसान रामलक्ष्मण शर्मा के टीन शेड उड़कर खेजड़ी पर लटके मिले जिससे उनके सिर ढांपने की छत भी नहीं बची। ग्रामसेवक उजीर सिंह ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया। ईधर फिरवासी में भी किसान तेजाराम की लगाई हुई सोलर प्लेटें हवा में उड़ गई।
2023-05-26