आम आदमी पार्टी 3 जून को उदयपुर में निकालेगी तिरंगा याञा

Share:-

उदयपुर, 30 मई(ब्यूरो)। विधानसभा चुनाव से पहले ही उदयपुर में आम आदमी पार्टी सक्रिय हो गई है। आगामी तीन जून को आम आदमी पार्टी उदयपुर में संभागीय तिरंगा याञा निकालेगी।
पार्टी के जिला सचिव ओमप्रकाश श्रीमाली ने बताया की जयपुर में 27 मई को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक व प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने उदयपुर शहर व ग्रामीण के पदाधिकारीगणों को जयपुर में शपथ दिलाई थी। उनके उदयपुर लौटने पर मंगलवार को यहां स्वागत समारोह रखा गया। उन्हें माला व पार्टी की टोपी पहनाकर स्वागत किया गया। समारोह के दौरान पदाधिकारीगणो से संवाद कर पार्टी के प्रचार प्रसार की रूपरेखा पर प्रकाश डाला गया। संवाद कार्यक्रम में आगामी 3 जून को संभाग स्तरीय तिरंगा याञा निकाले जाने का निर्णय लिया गया। जिसका पोस्टर भी जारी किया गया।

समारोह में पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष सुमित विजय, जिलाध्यक्ष निर्भय सिंह राठौड, लोकसभा सचिव मोहम्मद हनीफ, कार्यक्रम प्रभारी प्रवीण व्यास, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी मयंक जानी, एसटी विंग के अध्यक्ष बीएल छानवाल, यूथविंग के प्रदेश संयुक्त सचिव दिग्विजयसिंह सांरगदेवोत बाठेडा, जिला कोषाध्यक्ष राकेश बंसल, यूथ विंग अध्यक्ष किशन डांगी, महिला विंग जिलाध्यक्ष कल्पना सुहालका, जिला कार्यालय प्रभारी राहुल सेनानी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *