जोहान्सबर्ग में 15वीं ब्रिक्स समिट:मोदी को जमीन पर तिरंगा दिखा तो उठाकर जेब में रखा; कहा- ब्रिक्स के विस्तार का समर्थन करेंगे

Share:-

साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में 15वीं ब्रिक्स समिट शुरू हो गई है। ब्रिक्स देशों के नेता लावरोव सैंड्टन कन्वेंशन सेंटर में हाथ पकड़कर तस्वीर खिंचवाते नजर आए। इस दौरान एक घटना ने हर किसी का ध्यान खींचा।

ग्रुप फोटो सेशन के दौरान हर लीडर के खड़े होने की जगह तय थी। ‘न्यूज एजेंसी एएनआई’ के मुताबिक मोदी जब साउथ अफ्रीकी प्रेसिडेंट के साथ मंच पर पहुंचे तो उन्हें तिरंगा जमीन पर दिखा। प्रधानमंत्री ने फौरन राष्ट्रीय ध्वज उठाया और सलीके से जैकेट की जेब में रख लिया।

दूसरी तरफ, साउथ अफ्रीकी प्रेसिडेंट ने भी अपने देश का फ्लैग उठाया, लेकिन यह स्टाफ को सौंप दिया। इस अफसर ने मोदी से भी तिरंगा देने की गुजारिश की, लेकिन उन्होंने नम्रता से इनकार कर दिया।

प्रधानमंत्री के भाषण की अहम बातें
ब्रिक्स देशों को मिलकर ये कोशिश करनी चाहिए कि अफ्रीकी यूनियन को भी G20 में शामिल किया जाए। हम चाहते हैं कि ब्रिक्स का विस्तार किया जाए। इसमें और देशों को शामिल किया जाए। (इस बात पर काफी देर तक तालियां बजीं)

ट्रेडिशनल मेडिसिन के क्षेत्र में बिग कैट अलायंस बनाने की जरूरत है। इस बात की खुशी है कि ग्लोबल साउथ के देशों को ब्रिक्स में अहमियत दी जा रही है। इसका श्रेय साउथ अफ्रीका को है। जी-20 में भी हम ग्लोबल साउथ को अहमियत देना चाहते हैं। 2016 में हमने सभी को साथ लेकर चलने का सुझाव दिया था। हम सभी ब्रिक्स पार्टनर के साथ मिलकर सार्थक योगदान देते रहेंगे।

‘आपको और चीते चाहिए क्या’
साउथ अफ्रीका के प्रेसिडेंट सिरिल रामफोसा ने समिट के दौरान मोदी से कहा- हम भारत को और चीता देना चाहते हैं। क्या आपको इनकी और जरूरत है, क्योंकि आप इस वक्त उस देश में हैं, जिसे ‘होम ऑफ चीता’ यानी चीता का घर कहा जाता है। चंद्रयान 3 मिशन में आपकी कामयाबी को हम मिलकर इन्जॉय करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *