सवाई माधोपुर । रणथंभौर नेशनल पार्क में पर्यटकों को एक बेहद रोमांचक नजारा देखने को मिला। पार्क के जोन नंबर 10 में गए पर्यटको को बाघ टी- 108 जय के दीदार हुए। इस दौरान बाघ जय अपने शिकार पर घात लगाकर कुछ देर तक चुपचाप पेड़ की ओट में बैठा रहा। इस दौरान एक गाय अपने बच्चे के साथ वहां से गुजर रही थी। जिसके बाद बाघ जय धीरे-धीरे बिना आहट के पेड़ की ओर से बाहर निकला और गाय के ऊपर हमला कर दिया। इस दौरान गाय ने अपने बचाव के लिए सींगो बाघ पर नाकाम हमले की कोशिश भी की। लेकिन गाय की कोशिश नाकाम रही। बाघ जय ने महज 15 से 20 सेकंड में गाय को अपना शिकार बना लिया। इस पूरे लम्हों को पार्क में मौजूद पर्यटको ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
2023-08-05