जोधपुर। श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स विकास कमेटी ने मिशन कन्यादान के तहत अभी तक 92 कन्याओं का कन्यादान कर मायरा भरा है।
संस्थापक अध्यक्ष माधोसिंह उदट ने बताया कि ऐसा ही जोधपुर के सांगरिया में एक जरूरतमंद बावरी समाज के परिवार की दो कन्याओं का कन्यादान किया गया। संस्था की तरफ से संपूर्ण रुप से खाने व जरूरतमंद के सामान की व्यवस्था कर पूरी शादी का खर्चा वहन किया गया। उन्होंने बताया कि कन्याओं के भाई व मामा बंनकर कार्यकर्ताओं ने संपूर्ण रस्म निभाई। उन लड़कियों के घर में कमाने वाला एक ही भाई था। उसके ऊपर मकान गिर गया जिससे रीड की हड्डी फैक्चर हो गई एवं अब वह खड़ा भी नहीं हो सकता है। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे।
2023-05-31