जयपुर, 17 अक्टूबर (विसं) : कांग्रेस की पहली लिस्ट आने से पहले ही कईयों को अपनी टिकट कटने का डर सता रहा है। इसी के चलते मंगलवार को कई विधायक सहित कांग्रेस नेता सीएमआर पहुंचे और सीएम अशोक गहलात से मुलाकात की। मंगलवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के पहले गहलोत से मिलकर नेताओं ने टिकट को लेकर गुहार लगाई। किसी ने अपने बेटे के लिए तो किसी ने अपने लिए ही टिकट मांगी।
बुधवार को सीईसी की बैठक के बाद कांग्रेस की पहली लिस्ट आने की उम्मीद है। सीएमआर पहुंचने वालों में बगरू विधायक गंगादेवी भी शामिल थीं। सर्वे व फीडबैक में उनकी स्थिति काफी कमजोर बताई जा रही है। इसी के चलते वह आज सीएम से मिली और टिकट की गुहार लगाई। इसी प्रकार परसराम मोरदिया, बृजकिशोर शर्मा, महादेव खंडेला, गायत्री देवी ने भी सीएम से मुलाकात की। इसके अलावा इंदिरा मीना, पवन गोदारा व प्रताप सिंह ने भी सीएम से मुलाकात की। वहीं रिटायर्ड ऑफिसर यज्ञमित्र देव सिंह ने भी सीएम से मुलाकात की।
2023-10-18