-दिल्ली में गूंजी यूथ को टिकट देने की मांग
जयपुर, 19 अक्टूबर (विसं) : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को दिल्ली में राजस्थानवासियों से भी चर्चा की और अपने मन की बात कही। इस दौरान यूथ को टिकट देने को लेकर भी आवाज गूंजी। वहीं सीएम ने टिकटार्थियों को कहा कि उनकी बात पहुंच चुकी है और अब वह अपने क्षेत्र लौट जाएं। सीएम ने राजस्थान के लोगों से मिलते हुए कहा कि इस कार्यकाल में कुछ गलतियां भी हुईं हैं। समय पर फैसले नहीं हो पाए, एमएलए की हर काम में चली। सीएम ने भरोसा दिया कि मैं आपका ध्यान रखूंगा। इस बीच वहां पर कार्यकर्ताओं ने यूथ को टिकट देने को लेकर आवाज उठाई। सीएम ने कहा कि टिकट एक को मिलेगी, उसे जिताओ। टिकट का अधिकतर काम हो गया और जल्द संदेश आ जाएगा। साथ ही टिकट को लेकर वहां पहुंचे नेताओं का कहा कि आपकी बात पहुंच चुकी है। अपने क्षेत्र में पहुंचकर काम में जुट जाओ।