चोरों का दुस्साहस: लाखों के जेवर और कैश लेकर भागे चोर, घर से ट्रैक्टर और बाइक भी चुरा ली
जाग होने पर परिवार ने पीछा किया तो परिवार के सामने बाइक फूंक दी, ट्रैक्टर में तोड़फोड़ कर फरार हो गए
हरमाड़ा सीपी गहलोत
चोरों ने इतना साहस दिखाया कि पूरी कॉलोनी पीछा करती रही लेकिन उसके बाद भी चोरी करते हुए फरार हो गए। जिस परिवार के यहां से माल चुराया था उस परिवार के सामने ही उसकी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और तोड़फोड़ कर डाली। उसके बाद अन्य वाहनों में बैठकर फरार हो गए। पूरी घटना करधनी थाना इलाके की है। गुरुवार पूरी रात पुलिस नाकाबंदी में आरोपियों की तलाश करती रही लेकिन आरोपी हाथ नहीं लग सके। देर रात इस बारे में राहुल कुमार नाम के एक युवक ने करधनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि करधनी इलाके में रहने वाले राहुल कुमार के घर गुरुवार रात चोरी हो गए। देर रात चोर घर में घुसे। उसके बाद अलग अलग कमरों से लाखों रुपयों के जेवर और कैश चुरा लिया।
परिवार के कुछ लोग घर में अन्य कमरों मंे सो रहे थे। उसके बाद चोरों ने घर के गैराज में खड़ी बाइक चुरा ली और उसे बाहर ले आए। लेकिन चोरों का मन ट्रैक्टर पर भी आ गया। ट्रैक्टर चुराने के लिए उसे स्टार्ट किया और बाहर ले आए। लेकिन इस दौरान जाग हो गई। पूरा परिवार जाग गया। राहुल ने शोर मचा दिया। पड़ोसी भी जाग गए। राहुल और परिवार के कुछ लोगों ने चोरों का पीछा किया। लेकिन चोरों इतने निडर निकले कि उन्होनें परिवार के सामने ही बाइक को आग के हवाले कर दिया और उसमें तोड़फोड़ कर डाली। उसके बाद जेवर और कैश लेकर अन्य वाहनों से फरार हो गए। पुलिस पूरी रात नाकाबंदी करती रह गई लेकिन परिणाम नहीं निकले। आरोपियों की तलाश परिवार भी अपने स्तर पर कर रहा है।