भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में चोर-बदमाशों पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है। ये ही वजह है, जिससे ये बदमाश बेखौफ हैं और जब, जहां चाहे वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी ही एक और वारदात जिले के भारलियास गांव से सामने आई है, जहां रात्रि में बदमाशों ने एक मकान से नकदी, सोना व चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। वारदात ग्राउंडफ्लोर पर हुई। इस दौरान परिवार के लोग फस्र्ट फ्लोर पर सो रहे थे, जिन्हें चोरों की आहट तक सुनाई नहीं दी। शंभुगढ़ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, भारलियास निवासी नारायण लाल पुत्र रामलाल साहू के मकान में रात एक से तीन बजे के बीच चोरों ने धावा बोला। इस दौरान साहू परिवार के लोग फस्र्ट फ्लोर पर सो रहे थे। चोरों ने ग्राउंड फ्लोर पर स्थित कमरे का ताला तोड़ दिया। चोरों ने इस कमरे से साढ़े सात तोला सोने के जेवर, एक आड़, मंगलसूत्र, दो झुमरियां, दो मांदलिया, 5 मोती के साथ ही 900 गा्रम चांदी की कनगती, चार जोड़ी पायजैब, और 35 हजार रुपये की नकदी चुरा ली। नकदी व गहने आलमारी के लॉकर में रखे थे। चोर वारदात कर वहां से निकल गये, लेकिन हाथों-हाथ इसकी भनक परिवार के किसी सदस्य को नहीं लगी। सुबह सात बजे साहू परिवार नींद से उठकर ग्राउंड फ्लोर पर आया तो कमरे में कपड़े व अन्य सामान बिखरे पड़े मिले। आलमारी व लॉकर के ताले टूटे थे। मेनगेट का ताला भी टूटा मिला। परिवादी ने आस-पास चोरों की तलाश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद साहू ने शंभुगढ़ थाने को सूचना और एफआईआर दी। पुलिस ने वारदातस्थल का जायजा लेते हुये चोरों की तलाश शुरु कर दी।
2023-09-30