ट्रैक्टर चोरी के आरोप में 2 संदिग्ध को लिया हिरासत में…..

Share:-

दौलतपुरा थाना इलाके के चौप गांव में स्थित एक आरा मशीन पर खड़े ट्रैक्टर को 28 सितंबर देर रात चोरों ने ट्रैक्टर को चुरा कर फरार हो गए थे इस संबंध में ट्रैक्टर मालिक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई जहां पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज कंगाले फुटेज में एक युवक रात करीब 12 बजे पैदल मुंह पर कपड़ा बांधकर जाते हुए दिखाई दिया उसके आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो युवक चौप गांव का निकला और उसे दबोच लिया, जानकारी के अनुसार दौलतपुरा थाना प्रभारी भजन लाल ने बताया कि 28 सितंबर को आरा मशीन संचालक लालाराम सैनी ने थाने में ट्रैक्टर चोरी का मामला दर्ज करवाया था इस पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की और चौप गांव से लेकर अजमेर दिल्ली हाईवे स्थित डिस्पेंसरी पुलिया तक के सीसीटीवी फुटेज कंगाले इस पर चौप गांव की तरफ से एक युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर रात करीब 12 बजे आरा मशीन की तरफ आते हुए दिखाई दिया युवक की पुलिस ने पहचान कर उसे शनिवार को दबोचा है। बताया जा रहा है कि एक इसके अन्य साथी को भी पुलिस ने दबोचा है।और उससे पूछताछ की जा रही हैं। अपने साथियों के नाम भी बताए हैं। जिनको भी पुलिस पकड़ने के लिए टीम गठित कर रवाना कर दी है। वहीं पुलिस अब ट्रैक्टर बरामदगी के लिए पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की सितंबर माह में दौलतपुरा थाना इलाके में, चोरों ने पांच घरो में धावा बोलकर लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी पर हाथ साफ किया है। हो सकता है। उन चोरियों मैं ये लोग शामिल हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *