जयपुर, 13 अप्रैल (ब्यूरो): स्वर्गीय श्री मुरारी लाल गुप्ता चैरिटेबल ट्रस्ट अग्रवाल फार्म मानसरोवर के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर और भजन संध्या का आयोजन 16 अप्रैल को श्री श्याम मंदिर वृंदावन धाम बामण की थड़ी पर किया जाएगा। आयोजक पवन गुप्ता ने बताया कि स्व. मुरारी लाल गुप्ता की स्मृति में एक विशाल रक्तदान शिविर अरदास कीर्तन का आयोजन होगा, जिसमें म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था मानसरोवर राधे-राधे क्लब नंदपुरी सोडाला पारीक बॉयज पीजी मानसरोवर और कई श्याम सेवी संस्थाएं आयोजन में शिरकत कर रक्तदान करेगी। थैलेसीमिया रोग से ग्रसित बच्चों की सहायतार्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर रक्तदाताओं को संस्था की ओर से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। रक्तदान शिविर के बाद बाबा श्याम का दरबार सजाकर बाबा श्याम का अरदास कीर्तन का आयोजन होगा, जिसमें भजन गायक भजनों के माध्यम से बाबा श्याम को रिजाएंगे।
2023-04-14