जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशानुरूप जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा गौशाला मैदान में 1388 लाख से विभिन्न विकास कार्य करवाये जा रहे है। इसी क्रम में प्राधिकरण द्वारा गौशाला मैदान में मुख्यमंत्री के बजट घोषणा के तहत् खिलाडिय़ों हेतु टेनिस कोर्ट में दो बॉल लॉन्चर मशीन उपलब्ध भी करवा दी गयी है। जेडीए द्वारा 14 लाख में जूडो हॉल में उपकरण के साथ ही 20 लाख में एथेलेटिक उपकरण ट्रेक एण्ड फिल्ड इक्यूपमेंट की आपूर्ति भी की गई है।
गौशाला में नवीनीकरण कार्यों के तहत 439 लाख में वेलनेस ट्रेक निर्माण कार्य, 36 लाख में बैडमिन्टन कोर्ट निर्माण कार्य, 31 लाख में स्केटिंग कोर्ट निर्माण कार्य, 20 लाख में स्विमिंग पूल हॉल के शेष निर्माण कार्य, 24 लाख में मुख्य दक्षिण द्वार का निर्माण कार्य, 30 लाख में योगशाला का नवीनीकरण कार्य, 88 लाख से परिसर में मल्टी पर्पज हॉल निर्माण कार्य, 6 लाख में सीसीटीवी कैमरे एवं 20 लाख में सोलर प्लान्ट लगाने का कार्य जेडीए द्वारा करवाये जा रहे है। इसी प्रकार 22 लाख में सिन्थेटिक वालीबॉल कोर्ट निर्माण कार्य एवं प्रकाश व्यवस्था, 106 लाख में क्रिकेट ग्राउण्ड मय पिच व 17 लाख में प्रैक्टिस पिच निर्माण कार्य, 50 लाख में परिसर मे पैवेलियन नवीनीकरण कार्य, 254 लाख में खिलाडिय़ों हेतु हॉस्टल निर्माण कार्य, 64 लाख में खिलाडिय़ों हेतु केन्टिन व डायनिंग हॉल निर्माण कार्य, 89.99 लाख में क्रिकेट ग्राउण्ड़ में एलईडी फ्लड लाईट लगाने का कार्य, 14 लाख में गौशाला मैदान के प्रवेश द्वार पर फाउंटेन लगाने का कार्य, 6 लाख में शाला क्रीडा संगम परिसर के पवेलियन में नये पंखे, नये पैनल एवं मरम्मत कार्य, 3 लाख में झूले लगाने, 8 लाख में जिम उपकरण लगाने, 10 लाख में वेलनेस ट्रैक के निकट ओपन जिम का कार्य, 8 लाख में केन्टिन फर्नीचर सप्लाई कार्य के साथ-साथ 18 लाख अन्य विकास कार्यों हेतु रखे गये है।