रेनवाल के डूंगरी खुर्द के पास घटित हुआ हादसा
जयपुर जिले के रेनवाल थाना इलाके के डूंगरी खुर्द बस स्टैंड के पास शनिवार दोपहर को सवारियों से भरी जीप का टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 14 यात्री घायल हो गए। घायलों को चौमूं अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से 3 जनों की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया गया। जीप सवार लोग वीर हनुमानजी के दर्शन कर सांभर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि हादसे में, गीता (30) पत्नी लालचंद निवासी बोराज, रीना (18) पुत्री मोहनलाल कुमावत निवासी काजीपुरा, किरण (22) पत्नी भंवरलाल निवासी जोबनेर, सोनाक्षी (18) पुत्री रामलाल कुमावत निवासी काजीपुरा, मीनाक्षी (17) पुत्री रामलाल कुमावत निवासी काजीपुरा, आयुषा (14) पुत्री रामलाल निवासी काजीपुरा, मोली ( 7) पुत्री लालचंद निवासी बोराज, लालचंद (70) पुत्र रामलाल निवासी बोराज, दीक्षित (2) पुत्री लालचंद निवासी बोराज, कनिष्का (10) पुत्री बिरदी चंद निवासी काजीपुरा, रूपेश (13) पुत्र बिरदीचन्द निवासी काजीपुरा, अनिल (21) पुत्र मोहनलाल काजीपुरा, मनीष (24) पुत्र लालचंद निवासी काजीपुरा व मीनाक्षी पत्नी (21) भंवरलाल निवासी काजीपुरा के रहने वाले हैं।बताया जा रहा है कि सवारियों से भरी जीप सांभर की ओर जा रही थी।
जीप में करीब एक दर्जन महिला-पुरुष व बच्चे सवार थे। सभी लोग वीर हनुमानजी के दर्शन कर सांभर जा रहे थे। डूंगरी खुर्द बस स्टैंड के पास पहुंचने पर अचानक जीप का टायर फट गया और जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में जीप में सवार लोग घायल हो गए। सूचना पर आस-पास के लोग व पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से जीप को साइड में करवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।