तखतगढ़ मैं रावण दहन से पूर्व वार्ड 5 मे विकास से नाराज वार्डवासियों ने विधायक का जलाया पुतला

Share:-

—- वार्डवासियों का आरोप विधायक ने वार्ड में विकास का कोई ध्यान नहीं दिया,

तखतगढ 24 अक्टूबर तखतगढ कस्बे के खेड़ावास बस्ती वार्ड नंबर 5 मे विकास नहीं होने से नाराज के वार्डवासियों ने वार्ड में विकास नहीं होने को लेकर मंगलवार को विजयदशमी पर्व पर रावण दहन से पूर्व विधायक का पुतला दहन कर विधायक एवं नगर पालिका प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाएं। जबकि पूर्व में भी विकास को लेकर पार्षद प्रत्याशी के सानिध्य में वार्ड वासियों ने 13 जुलाई को वार्ड पार्षद एवं नगर पालिका अध्यक्ष के पुतले जला चुके हैं। उसके उपरांत भी वार्ड में अभी तक पानी सड़क बिजली से वार्ड वासी परेशानी झेलने को मजबूर है।

– पार्षद प्रत्याशी का यह है आरोप, पार्षद प्रत्याशी सूरज रावल ने बताया कि पुतला जलाने का मुख्य कारण यह है। कि भारतीय जनता पार्टी ने ऐसे निष्क्रिय व्यक्ति को दोबारा टिकट दिया है। जिन्होंने पिछले 3 सालों में हमारे वार्ड में एक भी कार्य नहीं किया है। और कई बार शिकायत करने के उपरांत आज भी वार्ड में ना नालिया बानी ना सफाई व्यवस्था ना ही सड़क पानी बिजली की सुविधा से वार्ड वासियों को परेशानियों का सामना झेलना पड़ रहा है। और विधायक इतने निष्क्रिय है। कि वह किसी अधिकारी या नगर पालिका अध्यक्ष पर भी दबा वी बनाने में नाकाम है। हमारा विरोध प्रत्याशी से है । ना कि भारतीय जनता पार्टी से है। और जब भी शिकायत लेकर जाते हैं तो फोन तक उठाने को राजी नहीं है।

– क्या कहते हैं अधिकारी, वार्ड नंबर पांच में मुख्यमंत्री बजट घोषणा की सड़क ली हुई है। लेकिन आचार संहिता लग से कारण काम नहीं हो रहा अब चुनाव के बाद ही सड़कों का कार्य करवाया जाएगा।
– नीलकमल सिंह, अधिशासी अधिकारी – नगर पालिका तखतगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *