जोधपुर। जोधपुर रेल मंडल में मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत हर पटरी साफ सुथरी अभियान चलाया गया।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय रेलवे द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा में आज हर पटरी साफ-सुथरी अभियान के अंतर्गत जोधपुर रेलवे स्टेशन रेल पटरियों के मध्य व्यापक सफाई की गई। जिसमें रेलवे स्टेशन के निकटवर्ती क्षेत्र में स्थित रेलवे ट्रैक की साफ-सफाई की गयी। ट्रैक के पास खुले में शौच को रोकने के लिए शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी), राज्य सरकार और नागरिकों, समुदाय आधारित संगठनों (सीबीओ), स्वयं सहायता समूहों (एसएचएचजी), युवा संघों को शामिल कर जागरूकता अभियान चलाया गया। स्टेशनों से कचरा हटाने के अलावा, अवांछित झाडिय़ों/घास को भी साफ किया गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को भी प्लेटफार्म और ट्रेन में स्वच्छता रखने के प्रति जागरूक किया गया। मंडल के जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, भगत की कोठी, मेड़ता रोड, नागौर, नोखा एवं पाली मारवाड़ स्टेशनों पर हर पटरी साफ सुथरी अभियान के तहत व्यापक सफाई के कार्य पर विशेष ध्यान दिया गया।
2023-09-22