हनुमानगढ़, 11 अक्तूबर : सदर पुलिस ने किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में लोहे का धारदार कापा लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है। सदर पुलिस थाना के ए.एस.आई. गुरबचन सिंह ने बताया कि वे मंगलवार देर शाम को पुलिस टीम के साथ पक्कासारणा इलाके में गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान सूचना मिली कि गोलूवाला के पास एक जवान उम्र का लड़का कापा लेकर घूम रहा है।
सूचना पर मौके पर पहुंचे तो एक युवक लोहे का कापा लेकर घूमता नजर आया। युवक की पहचान संदीप (26) पुत्र विनोद कुमार वाल्मीकि निवासी वार्ड 8, एचडीबी रोड गोलूवाला निवादान पीएस गोलूवाला के रूप में हुई। संदीप से कापा सहित घूमने का कारण पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिस ने कापा बरामद कर संदीप को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर जांच एएसआई लालचंद को सौंपी गई।
2023-10-11