जोधपुर। दुनियाभर में तिरंगे की धाक जमाने वाली महिला पहलवानों पर केंद्र सरकार द्वारा की गई दमनात्मक कार्यवाही के खिलाफ पूरे देश में लगातार गुस्सा बढ रहा हैं। इस कङी में बुधवार को भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) के आह्वान पर महिला पहलवानों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए जोधपुर जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती फैडरेशन के अध्यक्ष ब्रज भूषण सरन सिंह के अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) के जिला सचिव किशन मेघवाल ने कहा कि केंद्र सरकार यौन शोषण और पोक्सो जैसे गंभीर प्रकरण में भी अभियुक्त भाजपा सांसद को बचाने के लिए सरकारी तंत्र का दुरूपयोग करते हुए महिला पहलवानों के आंदोलन को कुचलने के लिए निम्न स्तर के हथकण्डे अपना रही हैं जिससे दुनिया भर में भारत की साख को भारी धक्का लगा हैं। इस मौके पर सीटू के नेता जयराम खांगटा, ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के जिला सचिव एडवोकेट महिपाल सिंह चारण, एडवोकेट अजीत सिंह सोलंकी, एसएफआई के पूर्व जिला संयोजक खींवराज मकवाना, एसएफआई के जिलाध्यक्ष रूखमण साहेलिया, डीवाईएफआई के जिला संयोजक शेराराम मथानिया, एडवोकेट ओमप्रकाश भील, एडवोकेट रुद्र प्रकाश मेघवाल, एडवोकेट कीर्ति सोनी, एडवोकेट कविता चौहान, अखिल भारतीय महिला समिति प्रदेश कमेटी सदस्य एडवोकेट पूजा भाटी, एडवोकेट प्रकाश चंद्र चौहान, एडवोकेट राजेश रावल, एडवोकेट खैराज राज बोस, एडवोकेट महबूब खान, एडवोकेट रतन सेजू, एडवोकेट गौतम गोदारा, एडवोकेट राकेश लाखटिया, एडवोकेट उम्मेदाराम, एडवोकेट गणपत इंदालिया, कंवरराज जयपाल, छात्र नेता ओमाराम मेघवाल, आशा मीणा, श्वेता कङेला और विनय सहित विभिन्न जनसंगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
2023-05-31