जोधपुर। श्री पीपा क्षत्रिय गोयल भाईपा समिति के तत्वावधान में श्री समस्त पीपा क्षत्रिय न्याति बंधुओं के लिए दो दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेलकूद, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
इन प्रतियोगिताओं में जोधपुर नगर निगम की सीमा क्षेत्र मे रहने वाले सभी गोत्र के पीपा क्षत्रिय समाज बंधु, युवक युवतियां, महिलाएं एवं बच्चे भाग ले सकेंगे। यह कार्यक्रम दस जून को सुभाष चौक रातानाडा स्थित न्याति भवन के सभागार तथा 11 जून को जयनारायण व्यास महिला पीजी महाविद्यालय के सभागार मे आयोजित किए जाएंगे। इसके अंतर्गत मुख्य रुप से मेहन्दी, रंगोली, चित्रकला, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, एकल नृत्य,जलेबी रेस, नींबू चम्मच रेस आदि प्रतियोगिताओं आयोजित होगी। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है। प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए एक निर्धारित फार्म भरकर उस पर फोटो चिपकाकर एक जून से सात जून तक रातानाडा सुभाष चौक स्थित न्याति भवन के पुस्तकालय कक्ष अथवा गोयल भाईपा समिति के किसी भी पदाधिकारी या कार्यकारिणी सदस्य के पास जमा करवा सकते है। सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार 11 जून को समापन समारोह के दौरान जयनारायण व्यास महिला पीजी महाविद्यालय के सभागार में प्रदान किए जाएंगे। ये प्रतियोगिताएं समाज बंधुओं में आपसी विचार विमर्श, मेलजोल एवं सहयोग की भावना को बढ़ावा देने, समाज के बच्चों एवं युवाओं को एक स्वतंत्र मंच प्रदान करने, उनमें अभिव्यक्ति कौशल, आत्मविश्वास एवं एवं नेतृत्व क्षमता का विकास करने तथा समाज के प्रति निष्ठा की भावना उत्पन्न करने के उद्देश्य से की जा रही है।
2023-05-31