जोधपुर। गर्मियों की छुट्टियों में बढ़ते यात्री भार को देखते हुए रेलवे अमृतसर जाने के लिए तीस जून तक साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इस ट्रेन के कुल छह ट्रिप होंगे। यह गाड़ी गांधीधाम से रवाना होकर भीनमाल होते हुए जोधपुर पहुंचेगी यहां से वाया डीडवाना होते हुए अमृतसर जाएगी। वहीं रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर-पुणे-बीकानेर साप्ताहिक नई रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। यह रेलसेवा 30 मई को पुणे से उद्घाटन स्पेशल के रूप में संचालित होगी।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाड़ी संख्या 09461 गांधीधाम से 26 मई से चलेगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 09462 प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से चलेगी। यह गाड़ी रास्ते में सामाख्याली, ध्रांगध्रा, विरमगाम, मेहसाना, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, लूनी, जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, हिसार, लुधियाना, जालंधर सिटी व ब्यास स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गांधीधाम से ट्रेन सुबह 6.30 बजे चलकर भीलड़ी के रास्ते शाम 6.20 बजे जोधपुर पहुंचेगी। जोधपुर से 6.30 रवाना होकर शनिवार दोपहर 12.35 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इसी तरह अमृतसर से यह ट्रेन दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर रविवार सुबह 6.15 बजे जोधपुर आकर 6.25 बजे गांधीधाम के लिए रवाना होगी।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाड़ी संख्या 20475 बीकानेर-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा पांच जून से बीकानेर से प्रत्येक सोमवार को 07.10 बजे रवाना होकर मंगलवार को 07.35 बजे पुणे पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20476 पुणे-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा छह जून से पुणे से प्रत्येक मंगलवार को 20.10 बजे रवाना होकर बुधवार को 20.45 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में नोखा, नागौर, मेडता रोड, गोटन, जोधपुर, लूनी, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, रानी, फालना, जवाईबांध, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, भिवंडी रोड, कल्याण व लोनावला स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
2023-05-23