आंधी-बारिश का दौर थमा, भीषण गर्मी का दौर शुरू

Share:-

15 मई के बाद लू चलने की संभावना, पाकिस्तान में बने सिस्टम से पड़ेगी भीषण गर्मी
जोधपुर। पश्चिमी राजस्थान में अब गर्मी तेज होने लगी है। दिन में तेज धूप के कारण कई जगहों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। जोधपुर का तापमान आज 40 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने के कारण रात में भी गर्मी बढऩे लगी है। मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह प्रदेश में मौसम पूरी तरह शुष्क रहने और गर्मी तेज होने की संभावना जताई है। वहीं 15 मई के बाद हीटवेव (लू) चलने की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवाती तूफान मोचा का असर राजस्थान में नहीं देखने को मिलेगा। इस दौरान राज्य में पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढऩे लगेगा। पाकिस्तान की तरफ जल्द एक एंटी साइक्लोनिक सिस्टम बनेगा। इससे गर्मी के तेवर और तेज होंगे। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि पाकिस्तान में एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से हीटवेव (लू) का दौर शुरू होगा। इसका असर राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में 15 मई के बाद से देखने को मिलेगा। यहां बाड़मेर, जालौर, बीकानेर, जैसलमेर एरिया में दिन में हीटवेव चल सकती है और दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर जा सकता है।

इधर गर्मी तेज होने के साथ ही घरों में बंद एसी-कूलर फिर से चलने लग गए। पिछले दो-तीन दिन में तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने से दिन और रात में पसीने छूटने लगे है। इससे पहले पिछले सप्ताह तक राज्य में सभी शहरों में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहा। बारिश-आंधी के कारण तापमान सामान्य से नीचे रहने के कारण लोगों को गर्मी कम लगी। कल फलौदी में पहली बार रात का न्यूनतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसी तरह बाड़मेर में भी रात का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *