घटना के बाद से आरोपी चल रहा था लगातार फरार
आबूरोड, 26 जुलाई (ब्यूरो): आबूरोड रीको पुलिस द्वारा 23 दिन पूर्व गुजरात शराब तस्करी के मामले में वांछित आई-20 कार मालिक को गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार थानाधिकारी सुरेश चौधरी की अगुवाई में कांस्टेबल मांगीलाल एवं सुनील कुमार की टीम द्वारा गांव डडौर पुलिस थाना हिसार सिटी हरियाणा हाल चावल पुलिस थाना सेक्टर 07 गांधीनगर, गुजरात निवासी नवीन कुमार पुत्र जोगेन्द्रसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर शराब तस्करी के मामले में उसकी भूमिका को लेकर और जानकारी जुटाई जा रही है।
3 जुलाई को पकड़ी गई थी शराब
गत 3 जुलाई 2023 को पालनपुर फोरलेन मार्ग पर मावल चौकी पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस द्वारा गुजरात ले जाई जा रही 1.30 लाख रुपए कीमत की राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब की 840 बोतलें, आई-20 एवं क्रेटा कार जब्त की गई है। इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। शराब परिवहन के दौरान आगे चल रही क्रेटा कार से एस्कोर्टिंग की जा रही थी।