परिजनों एवं प्रशासन के बीच बनी सहमति, पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा
पावटा, 25 अगस्त, जवाहर नवोदय विद्यालय में 23 अगस्त को सुबह एक छात्र द्वारा आत्महत्या का पता चलने के बाद प्रशासन एवं परिजनों के मध्य सहमति नहीं बनने से आज तीसरे दिन दोपहर को परिजनों व बनी एक कमेटी एवं प्रशासन के बीच सहमति बनी। पीड़ित परिवार की अधिकतर मांगों पर प्रशासन सहमत हुआ। मृतक के पिता को विद्यालय में संविदा पर नौकरी, पीड़ित प्रतिकार निधि से 8.25 लाख रुपए की राशि एवं जिलाधीश की अनुशंसा पर राज्य सरकार से बीस लाख रूपये की मुआवजा राशि का पत्र भेजा जायेगा एवं एक लाख रुपए विद्यालय प्रशासन की ओर से प्रदान किए जाएंगे। वहीं नामजद आरोपियों के खिलाफ़ कठोर कार्यवाही के आश्वासन पर बात बनी। साथ ही विद्यालय के बच्चों से एक-एक कर विड़ियों ग्राफ्री के माध्यम से बयान लिये जायेगे। विद्यालय के बच्चों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जायेगी, किसी भी बच्चे को डराने धमकाने पर तुरंत कार्यवाही की जायेगी। वहां उपस्थित भाजपा नेत्री रत्ना कुमारी ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में ऐसी घटनाएं होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। बालक सचिन कुलदीप को अध्यापको द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर आत्महत्या कर लेना बहुत दुखद घटना है। राजस्थान में आए दिन ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही है जो कि वर्तमान सरकार के माथे पर कलंक है। इस मौके पर उपस्थित धरनार्थियों ने मांगे माने जाने पर शव का मेडिकल बोर्ड के निरीक्षण में पोस्टमॉर्टम करवाने ने लिए तैयार हुए और त्वरित कार्रवाई के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन खत्म किया। इस दौरान राजस्थान प्रांतीय रैगर महासभा के महासचिव एडवोकेट गुलाब चंद बारोलिया, राजस्थान प्रांतीय रैगर महासभा के उपाध्यक्ष सुखदेव अटल, अखिल भारतीय रैगर महासभा के सचिव बाबूलाल नोगिया, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह, भाजपा नेता कुलदीप धनखड, कांग्रेस नेता मनीष यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्याप्रकाश एवं उपखण्ड अधिकारी पावटा बजरंग लाल स्वामी सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
2023-08-25