पाली 3 अगस्त । ज़िले के सादड़ी थाना क्षेत्र के मोरखा गाँव के निकट नदी किनारे बने कमरे में गुरुवार को एक युवक व युवती के शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटके मिले। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची मामले की गंभीरता देखते हुए पाली से MOB टीम भी मौके पर बुलाया गया ।दोनों मृतक कौन हैं इसका पुलिस पता लगा रही है। पुलिस ने दोनों शवो को क़ब्ज़े में ले लिया है । मिली जानकारी के मुताबिक़ जिले के सादड़ी थाना क्षेत्र के मोरखा गांव के निकट नदी किनारे नोकरा बेरा पर बने एक खेत के कमरे में लड़का-लड़की के शव फंदे पर लटके होने की जानकारी मिलने पर सादड़ी थाना के सहायक उप निरीक्षक ईश्वर सिंह राणावत मौके पर पहुंचे । घटना की जानकारी तुरंत उच्च अधिकारी को दी गई । सूचना मिलते ही बाली उप पुलिस अधीक्षक हर्ष रतनू, उपाधीक्षक राजेन्द्र यादव, एएसआई ईश्वरसिंह राणावत पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे मौका मुआयना कर घटनास्थल की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करवाई गई । पुलिस ने घटनास्थल का जायज़ा लेते हुए मौक़ा निरीक्षण करते हुए पाली से एमओबी टीम को जांच के लिए मौके पर बुलाया । दोनों युवक-युवती कौन है, यहां खेत पर कब और कैसे आए, इसको लेकर पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल दोनों की पहचान नहीं हो सकी है।युवक के एक हाथ पर टैटू बना हुआ। जिसमें अमृत लिखा व दिल का निशान बना है। युवती की मांग में ताजा सिंदूर भरा हुआ व बिस्तर के ऊपर सन्दूक रखी हुई और पास में सिंदूर की डिब्बी पड़ी हुई थी।युवक युवती देखने मे भील व गरासिया जाति के प्रतीत हो रहे है। जिनकी शिनाख्त के प्रयास कर रही ।
2023-08-03