दो माह पूर्व अपनी दो बेटियों एव पत्नी की हत्या के जुर्म में था जेल में
परबतसर के उप कारागार में एक विचाराधीन कैदी ने अपने बैरक में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । विचाराधीन कैदी मन्ना राम गुर्जर निवासी दिलढाणी अपनी दो बेटियों और पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या करने के जुर्म में 7 अप्रेल को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था । गौरतलब है कि 3 अप्रेल की रात को मन्नाराम ने अपनी दो पुत्रियों व पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार किया था जिसमे दोनों पुत्रियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी वही आरोपी की पत्नी की 5 दिनों बाद उपचार के दौरान मौत हो गई थी । जानकारी के अनुसार बंदी मन्ना राम ने बुधवार सुबह 4 से 5 बजे के बीच ओढ़ने वाली चादर से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली ।
सूचना पर मकराना एसीजेएम सोनिया गोरी , उपखण्ड अधिकारी बलवीर सिंह चौधरी, मकराना सीओ भवानी सिंह, परबतसर थानाधिकारी विनोद कुमार मौके पर पहुंचे व मामले की तफ्तीश में जुट गए ।
जेलर प्रेमसिंह शेखावत की सूचना न्यायिक अधिकारी ने आकर मौका मुआयना किया गया आगे की कार्यवाई जारी है । वही शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है ।