तखतगढ 10 जून: शुक्रवार रात्रि को तखतगढ़ थाना क्षेत्र के पावा गांव के मठ में एक विवाहिता फांसी के फंदे पर लटककर ईहलीला समाप्त कर ली। शनिवार सुबह घटना की सूचना पर थाना प्रभारी प्रकाशकुमार जीनगर मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने विवाहिता की मौत की सूचना पीहर पक्ष को दी है। थाना अधिकारी प्रकाश कुमार जीनगर बताया कि घटना तखतगढ़ थाने के पावा गांव में हुई। शनिवार सुबह टेलीफोन सूचना मिली कि गांव पावा में श्रीमती सुमित्रा देवी पत्नी कान सिंह जाती रावणा राजपूत उम्र 38 साल ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिस पर मौके पर गांव पावा पहुंचकर मृतका के ससुराल पक्ष और पीहर पक्ष की सहायता से शव को निजी वाहन से कोसेलाव राजकीय अस्पताल ले जा कर मोर्चरी में रखवाया गया। जहां पर परिजनों द्वारा रिपोर्ट दिए जाने पर मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया, रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच की जा रही है।
2023-06-10