जोधपुर। जिले के कापरड़ा थाना क्षेत्र के रामड़ावास गांव में पिता पुत्री के शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। बेटी का शव घर के पास बने टैंक और पिता का शव आंगन में मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों का पीपाड़ अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस अब दोनों की मौत के कारणों की जांच में जुटी हुई है। प्रारंभिक तौर पर घरेलू विवाद सामने आ रहा है। इसमें हत्या या आत्महत्या का खुलासा नहीं हो पाया है।
कापरडा पुलिस को आज सुबह सात बजे सूचना मिली कि रामड़ावास में एक घर में पिता पुत्री के शव पड़े है। इस पर पुलिस अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो टांके में बेटी और आंगन में बाप के शव पड़े हुए थे जिसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीपाड़ भिजवाया गया। मृतकों की शिनाख्त बाबूराम (52) पुत्र हराराम विश्नोई और उसकी पुत्र सोनू के रूप में हुई। मामला संदिग्ध होने के कारण पुलिस मामले में गहन जांच पडताल कर रही है। मामले को लेकर ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद मौत की वजह सामने आ रही हैं। मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा।
2023-10-11