बिजली कर्मचारियों पर विद्युत आपूर्ति नहीं करने और रिश्वत मांगने के लगे आरोप
विषाक्त के सेवन से तबीयत बिगड़ने पर किसान हरकेश मीणा को कराया दौसा अस्पताल में भर्ती
दौसा, 14 अप्रैल (संतोष तिवाड़ी): दौसा जिले के नांदरी गांव में आज एक किसान ने आत्महत्या का प्रयास किया जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। दरअसल हरकेश मीणा नमक किसान ने 25 हजार रुपए प्रति बीघा खेत के हिसाब से जमींदारों से भूमि लेकर सब्जी की बाड़ी कर रखी थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से विद्युत सप्लाई नहीं होने के कारण उसकी सब्जी की फसल सूख रही थी। आज वह बिजली निगम के कर्मचारियों के पास पहुंचा और नियमित रूप से बिजली सप्लाई देने की डिमांड करने लगा लेकिन संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने के बाद उसने बिजली कर्मचारियों के सामने ही विषाक्त का सेवन कर लिया हालांकि हरकेश मीणा के साथ मौजूद अन्य लोगों का तो यह भी कहना है कि बिजली निगम के कर्मचारियों ने विद्युत सप्लाई के नाम से 5 हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड की थी जिसके बाद उसने यह कदम उठाया है हालांकि अभी तक पूरा मामला जांच का विषय है कि आखिर किसान को बिजली की सप्लाई क्यों नहीं हो रही थी और रिश्वत के आरोपों में कितनी सच्चाई है।