नवविवाहिता ने चचेरे भाई के साथ नहर में कूदकर आत्महत्या की

Share:-

जोधपुर। जिले के बालेसर क्षेत्र में राज सागर चामू गांव निवासी एक विवाहिता ने अपने चचेरे भाई के साथ रात को नहर में कूदकर आत्महत्या की। बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। घटना के बाद पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम की मदद से बुधवार को दोनों के शव नहर से बाहर निकाले। मृतका की पहचान कविता और मृतक युवक की पहचान हीराराम के रूप में हुई है। दोनों राज सागर चामू के रहने वाले हैं।
पुलिस और परिजनों के अनुसार मंगलवार रात को युवती अपने प्रेमी के कहने पर घर से निकली। इसके बाद दोनों अपने मोबाइल और जूते बाहर रखकर नहर में कूद गए। तीन चार महीने पूर्व ही युवती की शादी चाचलवा गांव में हुई थी। शादी के बाद पहला सावन होने के चलते युवती अपने पीहर राज सागर चामू गांव में रह रही थी।ं मंगलवार रात को ही उसका पति पत्नी को लेकर गांव पहुंचा था। देर रात युवती ने पति को अपनी मां के पास जाने का कह घर की ओर गई थी। वहीं जब सुबह 4 बजे बूंदाबांदी के चलते घरवालों की आंख खुली तो कविता घर में नहीं थी। इसके बाद उसकी तलाश शुरु की गई। इस घटना के समय मृतक युवक हीराराम अपने दोस्त तगाराम भील को साथ लेकर गया। वहीं जब दोनों प्रेमी युगल नहर में कूदने लगे तब पास में खड़े तगाराम ने बचाव के लिए प्रयास किया, लेकिन दोनों नहीं माने। इसके बाद तगाराम परिजनों के घर पहुंचा और इसकी सूचना दी। वहीं परिजन भी पुलिस को सूचना देकर नहर की ओर दौड़े। इसके बाद पुलिस ने एनडीआरएफ टीम के मदद से दोनों के शवों को नहर से बाहर निकाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *