टोंक। सदर थाना क्षैत्र के पीली तलाई मौहल्ले में एक 16 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते शनिवार दोपहर को अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। युवक ने हाल ही में दसवीं की परीक्षा पास की थी। जानकारी के अनुसार लक्की प्रजापत पुत्र हेमराज सवेरे चाय-नाश्ता करने के बाद अपने कमरे में चला गया। दोपहर के भोजन के समय परिजनां ने उसे आवाज लगाई, लेकिन उसने दरवाजा नही खोला। इस पर परिजनों ने खिडक़ी से देखा तो वह पंखे से फंदा गले में डालकर झूल रहा था। परिजनों की सूचना पर सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।
2023-06-10