नीमराना 2 जून । शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के गांव भुनगडा अहिर मे एक विवाहिता ने कीटनाशक पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का मामला शुक्रवार को मृतक के पिता ने दर्ज कराया हैं ।थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि 1 जून 2023 को कैलाश अस्पताल बहरोड से जरिए टेलीफोन सूचना मिली की एक महिला जिसका नाम एकता पत्नी मनोज जाति अहीर उम्र 30 साल निवासी भुनगडा अहीर थाना शाहजहांपुर ने महिला के द्वारा कोई कीटनाशक पदार्थ खा लिया है जिसको उसके परिजनों के द्वारा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जिसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है उक्त टेलीफोन सूचना पर मृतका श्रीमती एकता उम्र 30 साल की लाश को अग्रिम कानूनी कार्यवाही के लिए कैलाश अस्पताल बहरोड से लाकर सीएचसी शाहजहांपुर के मुर्दाघर में रखवाया गया । घटना बाबत मृतका के पिता श्री राम अवतार पुत्र प्रहलाद जाति अहीर निवासी देहमी थाना बहरोड़ के द्वारा उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की है। मृतका की शादी सन 2012 में हुई थी। रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया गया। मृतका का पोस्टमार्टम व पंचनामा की कार्यवाही कराई गई।
2023-06-02