पेड़ पीआर शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी।
सवाई माधोपुर। जिले के कुस्तला कस्बा स्थित एक खेत में पेड़ से एक युवक का शव लटका हुआ मिला है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। देखते-देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने के बाद रवांजना डूंगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। वही ग्रामीण डिप्टी अनिल डोरिया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा भी मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मौका मुआयना किया
मृतक युवक की शिनाख्त हुकम चंद सैनी निवासी कुस्तला के रूप में हुई। मृतक चरखी चलाने का कार्य किया करता था। पुलिस ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए और शव को कब्जे में कर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुँचाया। जहाँ पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया । बरहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है और इस बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि युवक की हत्या की गई है या युवक द्वारा आत्महत्या की गई है ।
2023-05-13