पति पत्नी में हुआ झगड़ा तो युवक फंदे से झूला मौत – चौमू थाना क्षेत्र के जेतपुरा का मामला

Share:-


हरमाड़ा, 19 अप्रैल : जयपुर जिले के चौमूं थाना क्षेत्र के जयपुर सीकर हाईवे स्थित जैतपुरा मयूर फैक्ट्री के पास बुधवार सुबह पेड़ पर फंदे से लटककर युवक ने सुसाइड कर लिया। मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने फंदे पर लटके युवक की सूचना चौमूं थाना पुलिस को दी। सूचना पर चौमूं थाना पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। घटना के बाद आसपास के इलाके में हडक़ंप मच गया और लोग सैकड़ों की संख्या मैं क्राइम सीन पर लोग इक_े हो गए इसके बाद पुलिस ने युवक के शव को फंदे से उतारकर चोमू के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार चोमू थाने के एएसआई क्रोसता ने बताया कि मृतक की पहचान सामोद निवासी 40 वर्षीय दीपेंद्र सिंह राजपूत पुत्र अमर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने की बात सामने आई है। फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *