परिजनो ने कहा मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने से की आत्महत्या
बाड़मेर। बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र के गेंहू गांव मे एक युवक ने घर से कुछ ही दूरी पर खेजड़ी के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक को पेड़ से लटकता देखकर ग्रामीणों ने परिजनो व पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक का मानसिक संतुलन बीते कुछ माह से ठीक नहीं था इसी के चलते आत्महत्या की है।
ग्रामीण थाने के हेड कॉन्स्टेबल पदमाराम के अनुसार गेहूं जंसवतपुरा गांव निवासी केसराराम पुत्र रुगाराम शनिवार को सुबह घर से निकला था और घर से कुछ ही दूर खेत में खेजड़ी के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आसपास से गुजर रहे ग्रामीणों ने युवक को पेड़ से लटकता देखकर परिजनों और पुलिस को सूचना दी। ग्रामीण थाने के हेड कॉन्स्टेबल पदमाराम पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। परिजनों ने मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने की रिपोर्ट दी है। परिजनो की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लिया है। वहीं पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। फिलहाल ग्रामीण थाना पुलिस इसे पूरे मामले की जांच शुरू कर रही है।