आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज
जोधपुर। बासनी थाना में एक फैक्ट्री श्रमिक ने वेतन नहीं मिलने पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज करवाया गया है। मृतक के भाई ने यह रिपोर्ट दी है। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमाटम करवाया।
पुलिस ने बताया कि फलोदी जिले के चाखू थानान्तर्गत घंटियाली स्थित केलनसर निवासी स्वरूपाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि उसका छोटा भाई इमरत तनावड़ा स्थित जैन मंदिर के पास अनिल टिंबर फैक्ट्री में काम कर रहा था। उसके भाई को पिछले तीन महीने से तनख्वाह नहीं मिल रही थी और जिससे वह परेशान चल रहा था। इस कारण उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में फैक्ट्री मालिक एवं व्यवस्थापक भोमाराम जाणी के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने का केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच एसीपी पश्चिम नरेंद्र दायमा की तरफ से की जा रही है।
2023-09-22